आदर्शवादी
आदर्शवादी उस व्यक्ति या विचार को कहते हैं जो उच्च नैतिक, आध्यात्मिक तथा सौन्दर्यपरक प्रतिमानों को स्वीकार ही नहीं करता बल्कि स्वयं को तथा समाज को उसके अनुरूप ढालने का प्रयत्न करता है।आदर्श की वह परिकल्पना पूर्व निर्धारित परिकल्पना भी हो सकती है तथा स्व निर्धारित नवीन परिकल्पना भी।
आदर्शवादी जो होना चाहिए उसपर जोर देता है, जो है उसपर नहीं।