आशय
आशय का सामान्य अर्थ है वह स्थल जो किसी वस्तु का निवास या आश्रय स्थल हो। उदहरण के लिए जलाशय, पित्ताशय, गर्भाशय आदि।किसी भी व्यक्ति द्वारा कहे गये किसी बात का तात्पर्य या अभिप्राय को भी आशय कहा जाता है। इसी अर्थ में लोग पूछते हैं कि आपके कहने का आशय क्या है, या कविता की अमुक पंक्ति का आशय क्या है, आदि।
मनोविज्ञान में आशय को मन का विकार माना गया है।