आस्तिक आस्तिक वह विचारधारा या व्यक्ति है जो वेदों की सत्ता को मानता है। इसका अर्थ यह हुआ कि कोई व्यक्ति केवल वेदों की निन्दा या विरोध से स्वयं को अलग रखकर आस्तिक हो सकता है यद्यपि वह अनीश्वरवादी ही क्यों न हो।