उत्तरमध्य काल
इतिहास काल विभाजन में उत्तर मध्य काल वह काल है जो मध्य काल का द्वितीयार्ध और अंतिम भाग होता है।समाज, साहित्य, संस्कृति, राजनीति आदि दृष्टिकोणों से चूंकि मध्यकाल अलग-अलग हो सकता है इसलिए उत्तरमध्य काल भी उसी के अनुरूप निर्धारित होता है।
उत्तरमध्यकाल के बाद ही आधुनिक काल आता है तथा इसके पूर्व की अवधि के पूर्वमध्यकाल कहते हैं।