उदात्त उदात्त व्यक्ति के चरित्र का वह उच्चतम गुण है जो उसे महान बना देता है। उदात्त व्यक्ति दूसरों के कल्याण के लिए उनके दोषों को भुला देता है तथा अपने सदाचरण से उनका कल्याण कर देता है। वह किसी को विरुद्ध कोई मनोग्रंथि नहीं पालता।