उदयुपर वन्य जीवन अभयारण्य बेतिया से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी पर पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित है। यह लगभग 8.87 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है। यहां चित्तीदार हिरण, बार्किंग डीयर, जंगली सुअर, नील गाय, भेड़िए, जंगली बिल्लियां आदि पाई जाती हैं।
(Cached)