उपाख्यान
किसी भी आख्यान में अन्य कथाओं या छोटे आख्यानों को भी कई बार सम्मिलित कर लिया जाता है। इन कथाओं को उपाख्यान कहते हैं। परन्तु ये उपाख्यान भी आख्यान की तरह केवल पूर्व प्रचलित कथा की पुनरावृत्ति ही होते हैं।उपाख्यानों को कई बार विशेष नाम दिया जाता है। जैसे महाभारत के आख्यान में भीष्मपर्व नामक अध्याय।