उपासना
समीप जाने की प्रक्रिया को उपासना कहा जाता है। जब कोई व्यक्ति ईश्वर के निकट जाने के लिए स्तुति, प्रार्थना, तपश्चर्या आदि करता है तो कहा जाता है कि वह ईश्वर की उपासना करता है।इस प्रकार उपासना का उद्देश्य ईश्वर से साधर्म्य स्थापित करना है तथा जो-जो विधर्म या ईश्वर के विपरीत है या जिससे व्यक्ति ईश्वर से दूर होता चला जाता है उन-उन सभी कर्मों का त्याग करना या उनसे मुक्त हो जाना है।
आसपास के पृष्ठ
उपेन्द्रवज्रा, उर्दू, उर्दू साहित्य, उलटा बाण, उलटा साधना, उलटी गंगा