Loading...
 
Skip to main content
(Cached)
एजिमाला तट एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण है। इस पवित्र ओर एकांत में बने तट का मनमोहक दृश्‍य लोगों को आकर्षित करता है। यहां डॉलफिन के कूदने का अद्भुत दृश्‍य भी दिखाया जाता है। पत्‍थर के स्‍तंभों पर काट कर बनाए गए एक प्राचीन मकबरे और प्राचीन गुफा को पहाड़ी की तराई में देखा जा सकता है। ऊंची पहाडियों और रेतीली तटों का यह मिश्रण एजिमाला को पिकनिक को एक सुंदर स्‍थान बनाते हैं। जब आप इस तट पर पानी में तैर रहे हों तो पूरी तरह भार मुक्‍त होकर इसका आनंद उठाएं।

Page last modified on Sunday December 27, 2009 08:54:49 GMT-0000