Loading...
 
(Cached)

केरल

केरल भारत का एक राज्य है। पश्चिमी घाट की पहाडि़यों से घिरा हुआ केरल प्रांत भारतीय प्रायद्वीप का दक्षिण पश्चिमी भाग है। इसके पूरब में पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटियां अनामुड़ी और अगास्त्यारकुडम और पश्चिम में अरब सागर है। उत्तरपूर्व मानसून (अक्टूबर-नवंबर) और दक्षिण-पश्चिम मानसून (जून-अगस्त) इसे सदैव हराभरा रखते हैं। पहाड़ों, घाटियों और झीलों की वजह से इसे 'देवताओं का देश' की उपाधि से नवाजा जाता है। भौगोलिक स्थिति की बात करें तो केरल उत्तरी अक्षांश पर 8018' और 12048' के बीच और पूर्वी देशांतर पर 74052' और 77022' के बीच है।


केरल में प्राकृतिक सौंदर्य का जो दर्शन होता है वह अन्यत्र मुश्किल है। कश्मीर की सुंदरता अपनी जगह पर है लेकिन केरल के बारे में कहा जाता है कि यदि आप रेल या बस में सवार हैं और प्राकृतिक छटा को निहारते हुए जा रहे हैं तो शायद एक अनोखे छटा के दर्शन से आप विमुख भी हैं। आंखों को गजब का सुकून मिलता है केरल की वादियों में।

महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल

अलप्‍पुझा तट, बेपोर तट, धर्मधाम तट, एजिमाला तट, फोर्ट कोची तट, कप्‍पड़ तट, कोवलम तट, मुझाप्पिलंगड़ तट, पायमबलम तट, पथिरमनल तट, शंखमुगम तट, तनूर तट, थंगासेरी तट, तिरुमुलावरम तट, वारकला तट

Page last modified on Thursday April 3, 2014 07:32:40 GMT-0000