औदार्य अलंकार औदार्य अलंकार का साहित्य में वैसी नायिकाओं के वर्णन के लिये किया जाता है जो सभी स्थितियों में स्वाभाविक शालीनता कायम रखती है। विनीत तथा प्रेमानुकूलता ही ऐसी नायिकाओं का प्रमुख गुण होता है।