किंवदन्ती स्थानीय और ऐतिहासिक व्यक्तियों, वस्तुओं और स्थानों आदि से सम्बंधित आख्यायिकाएं या कथाएं जो लोकजीवन में कही जाती हैं परन्तु उनका कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं मिलता, उन्हें किंवदन्ती या दन्तकथा कहा जाता है।