कैमूर वन्य जीवन अभयारण्य डीएफओ शाह बाद प्रभाग के तहत कैमूर जिले में स्थित है। इस अभयारण्य का क्षेत्रफल 1342 वर्ग किलोमीटर है जो मुख्यतः पहाड़ियों और ऊंची नीची भूमि तक सीमित है। इन वनों में ब्लैक बक, नील गाय, चिंगारा, बाघ, चीते, हाइना, जंगली सुअर, स्लॉथ बीयर आदि सामान्य रूप से पाए जाते हैं। यह अभयारणय रेल और सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह जुड़ा है। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन सासाराम, देहरी . ऑन-सोन और भभुआ है। यहां आसपास पर्यटक स्थलों में शेरशाह का संग्रहालय, जो सासाराम धुआंकुंड एक प्राकृतिक झरना, करकट गाध आदि हैं।
(Cached)