कोट कोट एक बोली है जो भारत के कर्नाटक राज्य तथा सीमावर्ती तमिलनाडु में बोली जाती है। यह कन्नड़ की पांच प्रमुख बोलियों में से एक है। यह नीलगिरि की एक पहाड़ी जाति में बोली जाती है जो अभी भी अत्यन्त अविकसित अवस्था में है।