Loading...
 
Skip to main content
(Cached)
कोवलम तट में ठण्‍डे सुखदायी पाम के पेड़ और कोलम तरंगों से एक प्राकृतिक दृश्‍य बनता है। यह तिरुवनंतपुरम की राजधानी से केवल 10 किलो मीटर की दूरी पर है। यह इस क्षेत्र का सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण पर्यटक आकर्षण है। अपने नाम के अनुसार यह नारियल के पेड़ों का समूह है और कोवलम तट पर पाम के ढेर सारे पेड़ भी लगे हुए हैं जो अरब सागर के नीले पानी में अठखेलियां करते हैं और यहां बिखरी सफेद रेत स्‍वर्ग जैसा आनंद देती है।

Page last modified on Sunday December 27, 2009 09:00:30 GMT-0000