Loading...
 
Skip to main content

खेलवना

खेलवना भारतीय परम्परा का एक गीत है जो पुत्र के जन्म के अवसर पर गाया जाता है।

इसमें पुत्र-जन्म की उत्तरपीठिका, अर्थात् पुत्र के जन्म के बाद की स्थितियों का वर्णन होता है, जैसे - शिशु का रोदन, माता को पुत्र-जन्म से होने वाला आनन्द, सास की प्रसन्नता, पिता का हर्ष आदि। यह सोहर से भिन्न है।

खेलवना में आनन्द और उत्सव जैसा भाव होता है।


Page last modified on Monday September 8, 2014 07:25:59 GMT-0000