गुप्ता नायिका
वह नायिका जो परपुरुष के प्रेम को चतुराई से छिपाकर रखने की चेष्टा करती है उसे गुप्ता नायिका कहा जाता है। यह वास्तव में परकीया नायिका का ही एक भेद है।ऐसी नायिकाओं के भी कई भेद होते हैं - कुछ तो व्यतीत घटना और उनके चिह्नों को छिपाने की चेष्टा करती हैं तो कुछ भविष्य में होने वाले प्रसंगों को। कुछ वर्तमान में चल रहे प्रेम प्रसंगों को छिपाने की चेष्टा करती हैं।