गूढ़ोक्ति गूढ़ोक्ति एक अलंकार है। इसमें एक व्यक्ति लोकलज्जा के कारण किसी व्यक्ति को जब कोई बात सीधे नहीं कह पाता है तो वह किसी अन्य से वह बात कहता है तथा जिनके लिए बात कही गयी है वह उसे समझ भी लेता है। इसी को गुढ़ उक्ति कहा जाता है।