छत्तीसगढ़ी
छत्तीसगढ़ी भाषा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की एक प्रमुख बोली है। इसे लरिया के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि पड़ोसी उड़ीसा के संभलपुर के लोग अपने पड़ोसी छत्तीसगढ़ को लरिया ही कहते हैं। बालाघाट के लोग इसी बोली को खलोटी या खल्टाई कहते हैं।वास्तव में छत्तीसगढ़ी पूर्वी हिन्दी की ही एक बोली है जो बघेली समेत अवधी के प्रचलन क्षेत्र के दक्षिण की ओर बस्तर, रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, मंडला और बालाघाट के कुछ इलाकों में बोली जाती है।
पंडवानी इस बोली की लोकप्रिय गाथागीत है।
यह जनता की भाषा है तथा इसमें साहित्य साहित्य की रचना अत्यल्प हुई है।