जनहित
जनता में प्रत्येक और सभी के हित को जनहित कहते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि जिससे सम्पूर्ण समाज का कल्याण होता हो, तथा समाज के कल्याण में ही व्यक्ति का भी कल्याण हो तो उसे जनहित का कार्य कहा जाता है, और तभी यह जनहित है। यह व्यक्तिगत या किसी गुट या समूह विशेष के हित के विपरीत सम्पूर्ण समाज और उसमें रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हित है।