जनतंत्र
जनतंत्र एक प्रकार की शासनव्यवस्था है जो जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन होता है। जनतंत्र में जनता का प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष प्रतिनिधि शासन करता है।जनतंत्र न केवल आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक न्याय की रचना करता है बल्कि उसकी स्थापना भी करता है। इस प्रकार जनतंत्र केवल एक शासनप्रणाली नहीं बल्कि जीवन का एक व्यापक आदर्श है जो जनता में समानता, स्वतंत्रता, और भाईचारा पर आधारित है।