तानाशाही
तानाशाही एक राजव्यवस्था है जिसमें सर्वोच्च शासक जनता की हर गतिविधि पर अंकुश रखता है। तानाशाह इस बात पर ध्यान केन्द्रित रखता है कि व्यक्ति राज्य द्वारा निर्धारित ढांचे में ही बना रहे। उसके लिए व्यक्ति की स्वतंत्रता तथा निजता का कोई महत्व नहीं। वह लोगों के विचारों पर भी नियंत्रण रखता है। भिन्न विचार या व्यवहार पर वह व्यक्ति को दंडित करता है।