तुरंगम तुरंगम एक छन्द है। इसे तुंगा और तुंग के नाम से भी जाना जाता है। यह वर्णिक छन्दों में समवृत्त का एक भेद है। इसमें दो नगण तथा दो गुरु होते हैं। उदाहरण – बहुत वदन जाके, विविध वचन ताके। बहुभुज युत जोई, सबल कहिय सोई।