तुलना प्रधान आलोचना तुलना प्रधान आलोचना वह आलोचना प्रणाली है जिसमें किसी कृति का मूल्यांकन तुलना के आधार पर किया जाता है। इसमें अन्य भाषा-भाषियों या अन्य स्थानों या देशों के रचनाकारों की कृतियों के साथ भी तुलना की जाती है।