थंगासेरी तट कोलम कस्बे से 5 किलो मीटर की दूरी पर है। थंगासेरी तट पुर्तगाली तथा डच स्थापनाओं की जीती जागती स्मृति है। यहां के समुद्र के पास स्थित गांव ऐतिहासिक महत्व रखते हैं। यहां के पर्यटन आकर्षण पुराने पुर्तगाली किले और गिरजाघर हैं जो 18वीं शताब्दी में बनाए गए थे और अब जिनके खण्डहर शेष हैं। थंगासेरी का एक अन्य पर्यटक आकर्षण यहां का लाइट हाउस है जो 144 फीट ऊंचा है और यहां पर्यटक सभी दिन जा सकते हैं।
(Cached)