थाट
थाट भारतीय शास्त्रीय संगीत में एक मापदंड या स्केल है। व्यवहार की सरलता के लिए इन्हें दस भागों में बांटा गया है ताकि सभी प्रचलित रागों का इसी में समावेश हो जाये।ये थाट हैं - कल्याण थाट, बिलावाल थाट, खमाज थाट, भैरव थाट, पूर्वी थाट, मारवा थाट, काफी थाट, आसावरी थाट, भैरवी थाट, तथा तोड़ी थाट।
इन दस थाटों से दस मुख्य राग उत्पन्न हुए हैं।
ये हैं - राग यमन, राग बिलावल, राग खमाज, राग भैरव, राग पूर्वी, राग मारवा, राग काफी, राग आसावरी, राग भैरवी, तथा राग तोड़ी।
शास्त्रीय गायन में थाटों की प्रकृति के अनुसार ही रागों का उसमें समावेश किया जाता है।