दक्षिणाचार
दक्षिणाचार भारतीय दर्शन परम्परा में एक आचार है।
इसके तहत साधक के लिए भांग खाकर परमेश्वर के ध्यान का विधान है। इसमें रात्रि में मंत्र जप किया जाता है। साधक महाशंख या नरास्थि की माला भी पहनते हैं।
कहा जाता है कि एक समय साधक को किसी शक्ति पीठ में साधना करनी होती है।