दोजख दोजख का अर्थ है नरक। मुसलमान मानते हैं कि पाप कर्म करने वाले दोजख जाते हैं, जो सात भागों में विभक्त है। दोजख के हर भाग में अपने-अपने बुरे कर्मों के अनुसार व्यक्ति मृत्यु के बाद जाता है तथा वहां दंड भोगता है।