धैर्य अलंकार नायिकाओं में चंचलहीनता, अहंकारशून्यता, तथा सहजता को अभिव्यक्त करने के लिए साहित्य में धैर्य अलंकार का प्रयोग किया जाता है। ऐसी नायिकाएं किसी भी परिस्थिति में धैर्य रखती हैं तथा आत्मश्लाघा के दोष से भी मुक्त रहती हैं।