प्रकृतिपरिणामवाद प्रकृतिपरिणामवाद भारतीय सांख्य दर्शन का एक मत है। इसका कहना है कि जिस मूलभूत तत्व से जगत तथा जीव उत्पन्न तथा निःसृत हैं वह प्रकृति है। सांख्य के इसी सिद्धान्त को प्रकृतिपरिणामवाद कहा गया।