वल्लभाचार्य वल्लभाचार्य शुद्धाद्वैत दर्शन तथा पुष्टिमार्ग के प्रणेता थे। उन्होंने ब्रज में गोवर्धन पर्वत पर श्रीनाथ जी के मंदिर की स्थापना की थी। वह अडैल के रहने वाले थे परन्तु जीवन के अन्तिम काल में ब्रज आ गये थे। उनका निधन 1530 ईस्वी में हुआ था।