वैष्णवाचार वैष्णव पंथ के आधार पर आचरण करने को वैष्णवाचार कहा जाता है। वैष्णवाचार में निरामिष भोजन करना, व्रत-उपवास रखना, स्त्री संभोग का पूर्ण त्याग कर देना, एवं भगवान विष्णु की पूजा तथा आराधना करना आदि के नियम हैं।