संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल के अनुसार बहुचर्चित लोकपाल विधेय्ाक तीन अगस्त को लोकसभा में पेश होगा। सरकार जल्द से जल्द और संभव हो तो इसी सत्र में इस विधेयक केा पारित कराने की इच्छा जाहिर की है। सरकार इसे सीधे स्थाय्ाी समिति को भेज देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर संसदीय्ा स्थाय्ाी समिति लोकपाल विधेय्ाक पर अपनी सिफारिशें अगस्त महीने के अंत तक दे देती है तो सरकार इसे पारित करने के लिए आगे बढे़गी।
बंसल ने केन्द्रीय्ा मंत्रिमंडल की ओर से मंजूर किय्ो गय्ो लोकपाल विधेय्ाक के मसौदे को लेकर अन्ना हजारे पक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि य्ाह महज समाज के एक वर्ग की राय्ा है और उन्हें दूसरे के विचारों का भी सम्मान करना चाहिए। अन्ना हजारे के 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन के पहले नय्ाी दिल्ली जिला क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करने के बारे में पूछे जाने पर संसदीय्ा कायर््ा मंत्री ने कहा कि सरकार का इरादा सार्वजनिक व्य्ावस्था बनाय्ो रखने का है। उन्होंने बताय्ाा कि एक अगस्त से आठ सितम्बर तक चलने वाले मानसून सत्र के लिए 35 विधेय्ाकों को विचार एवं पारित करने के लिए सूचीबद्ध किय्ाा गय्ाा है। इनमें महिला आरक्षण विधेय्ाक भी शामिल है।
लोकपाल विध्ोय्ाक के अलावा जो अन्य्ा महत्वपूर्ण विधेय्ाक इस सत्र के दौरान पेश किय्ो जाय्ोंगे उनमें राष्ट्रीय्ा खाद्य सुरक्षा विधेय्ाक, भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास से संबंधित विधेय्ाक और धन शोधन रोक विधेय्ाक प्रमुख है। एक अगस्त से शुरू हो रहे इस मानसून सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी। विपक्ष की ओर से विभिन्न मुद्दे उठाने की य्ाोजना के चलते इस सत्र के हंगामेदार रहने की आशंका के बीच संसदीय्ा कायर््ा मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों को आश्वस्त किय्ाा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैय्ाार है। उन्होंने विपक्ष से संसद के कामकाज के सुचारू ढंग से संचालन में सहय्ाोग की अपील की। मानसून सत्र शुरू होने से पहले संसदीय्ा कायर््ामंत्री के इस संवाददाता सम्मेलन में संसदीय्ा कायर््ा राज्य्ा मंत्री राजीव शुक्ला, हरीश रावत और पवन सिंह घटोवार भी मौजूद थे। बंसल ने तेलंगाना क्षेत्र के तकरीबन एक दर्जन संसादों के इस्तीफे से जुड़े सवाल से य्ाह कहते हुए पल्ला झाड़ने का प्रय्ाास किय्ाा कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है लोकसभा अध्य्ाक्ष को इस पर विचार करना है और निर्णय्ा लेना है।