उन्होने कहा कि रंगनाथ आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए पार्टी संसद का घेराव करने की योजना बना रही है। इसके लिए गोरखपुर से दिल्ली तक के लिए एक रेलगाड़ी बुक कराई जाएगी। अभी घेराव का दिन तय किया जाना बाकी हैं
पीस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि रंगनाथ मिश्र आयोग को लागू करवाने के अलावा पार्टी मछली के पेशे से जुड़ी 12 जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करवाने के लिए भी आंदोलन करेगी। फिलहाल वे जातियां पिछड़े वर्गों मे शामिल हैं।
श्री सिंह ने मांग की कि पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर अयूब की सुरक्षा बढ़ाई जाय। पार्टी अध्यक्ष पिछले दिनों एक रोड दुर्घटना में घायल हो गए थे। पार्टी का मानना है कि वह कोई आकस्मिक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि पार्टी अघ्यक्ष की हत्या की कोशिश थी।
इस बीच पार्टी उन उम्मीदवारों पर खास घ्यान दे रही हैं, जिनकी जीत की संभावना सौ फीसदी है। उनमें आजमगढ़ और मऊ इलाके के मुख्तार अंसारी भी शामिल हैं। मुख्तार अब तक अनेक बार चुनाव जीत चुके हैं। वह पिछले दफे बनारस से चुनाव लड़े थे और हार गए थे, लेकिन अपने इलाके से वे कभी पराजित नहीं हुए।
अतीक खान भी पीस पार्टी में शामिल हो गए हैं। वे भी लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। रायबरेली के अखिलेश सिंह ने भी पार्टी की सदस्यता हासिल कर ली है। अखिलेश भी एक बहुत ही मजबूत उम्मीदवार माने जाते हैं, जो लगातार जीतते रहे हैं। अतीक खान इलाहाबाद क्षेत्र के हैं।
लोकसभा आम चुनाव के बाद हुए विधानसभाओं के उपचुनावों मंे पीस पार्टी के उम्मीदवारों को अच्छे मत प्राप्त हुए हैं। पार्टी अपने मुस्लिम समर्थकों के मतों में अपने हिंदू उम्मीदवारों को ट्रांस्फर करने मे ंसफल रही है। इसके कारण कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम मतों को लेकर पीस पार्टी से खतरा महसूस कर रही है। ( संवाद )
उत्तर प्रदेश विशेष
रंगनाथ मिश्र आयोग के पक्ष में पीस पार्टी का आंदोलन
ज्यादा सीटें जीतने के लिए बन रही रणनीति
प्रदीप कपूर - 2011-09-03 11:06
लखनऊः पीस पार्टी ने घोषणा की है कि वह रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए राष्ट्रप्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी। पार्टी के वरिष्ट उपाध्यक्ष पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह ने कहा कि पार्टी इसके लिए लखनऊ में 5 सितंबर को एक धरने का आयोजन करेगी।