यह नि‍र्णय मंत्री महोदय की अध्‍यक्षता में संबंधि‍त बैठक में कि‍या गया। बैठक प्‍याज की कीमतों की समीक्षा करने के लि‍ए बुलाई गई थी। मंत्री महोदय ने अधि‍कारि‍यों को नि‍र्देश दि‍या कि‍ वे प्‍याज की कीमतों पर नजर रखें और यदि‍ आवश्‍यकता पड़ी तो प्‍याज के नि‍र्यात को हतोत्‍साहि‍त करने के लि‍ए उचि‍त उपाय करें। बैठक में उपभोक्‍ता कार्य सचि‍व श्री राजीव अग्रवाल, नेफेड के प्रबंध नि‍देशक, एनसीसीएफ के प्रबंध नि‍देशक तथा अन्‍य वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी उपस्‍थि‍त थे।

एक आकलन के अनुसार वर्ष 2011 12 में प्‍याज का कुल उत्‍पादन 151.36 लाख टन होने की संभावना है जो पि‍छले वर्ष के कुल उत्‍पादन 145.62 लाख टन से अधि‍क है। चूंकि‍ देश के कुछ भागों में वर्षा के कारण खरीफ की बुवाई में वि‍लंब हुआ है, इसलि‍ए कीमत अधि‍क होने के रुझान को जल्‍द समझ लि‍या गया है।