मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया के चेतावनी देते हुए कहा कि विकीलीक्स के खुलासों को प्रकाशित करने वाले मीडिया माघ्यमों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनकी इस चेतावनी की पूरे विपक्ष ने निंदा की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने रामबाई नगर में अपने चुनाव अभियान के दौरान विकीलीक्स के इस खुलासे की खास चर्चा की जिसमें कहा गया है कि मायावती अपने सैंडल मंगाने के लिए लखनऊ से मुंबई विशेष प्लेन भेजा करती थीं।

श्री मिश्र ने कहा कि मायावती कितनी असंवेदनशील हैं इसका पता इसीसे चलता है कि वह 10 लाख रूपए सरकारी खजाना से खर्च करके मुंबई से अपने लिए सैंडल खरीदने के लिए भेजा करती थीं, जबकि राज्य में गरीबी का आलम ऐसा है कि यहां के ज्यादातर लोगों को ढंग से दो जून की रोटी भी नसीब नहीं है।

भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने विकीलीक्स के मालिक असांजे को पागलखाने में भेजने की मायावती की टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विकीलीक्स खुलासे को अपने चुनावी अभियान का हिस्सा बनाएगी और इसे लोगों के बीच उठाएगी।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विकीलीक्स खुलासे ने उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा को दुनियाभर में नुकसान पहुंचाया है। एक समय था जब अमेरिका मायावती को दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला कहता था, अब वह उन्हें दुनिया की सबसे भ्रष्ट महिला मानता है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने विकीलीक्स के मालिक असांजें के खिलाफ मायावती के बयानों की निंदा की। उन्होंने कहा कि विकीलीक्स के खुलासे के बाद मायावती को चाहिए था कि वे सतीशचंद्र मिश्र और शशांक शेखर के खिलाफ कार्रवाई करें, पर वह तो खुलासा करने वाले के पीछे ही पड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि मायावती के अधिनायकवादी रवैये से पता चलता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह निष्पक्ष मतदान नहीे होने देगी।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह के बयान मायावती ने दिए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें अपनी पार्टी में फूट का खतरा दिखाई दे रहा है।