समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी तो इस यात्रा की सफलता से इतने उत्साहित दिखे कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि 2012 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को आने से कोई नहीं रोक सकता।

कानपुर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। वहां के फूलबाग से ही इस चुनाव अभियान की शुरुआत की गई थी। जब अखिलेश यादव ने सभा में मायावती सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था, तो सभा तालियों की गड़गडहाट से गूंज उठी थी।

जब अखिलेश यादव ने मायावती सरकार की नामाकमियों का कच्चा चिट्ठा खोलना शुरू किया, तो लोग प्रदेश अध्यक्ष की बातों का समर्थन कर रहे थे।

उसके पहले उन्नाव जिले में अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा की थी। उसमें उन्होंने एक शानदार साइकिल जुलूस का नेतृत्व किया था। उस जुलूस में हजारों लोग उनके साथ थे।

14 सितंबर को समाजवादी क्रांति रथयात्रा का पहला दौर पूरा हो गया। अब इसका दूसरा दौर बुंदेलखंड का होगा।

बुंदेलखंड की यात्रा को खास महत्व दिया जा रहा है। इसका कारण यह है कि पिछले कुछ समय से अनेक किसानों ने वहां आत्महत्याएं की हैं और क्षेत्र में भयंकर गरीबी और बेरोजगारी का माहौल है। वहां केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए पैसे के दुरुपयोग का आरोप भी मायावती सरकार पर लग रहा है।

समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों से रथयात्रा गुजरेगी और इसमें एक सप्ताह लगेंगे।

बुंदेलखंड जाने के रास्ते में ही रायबरेली और फतेहपुर जैसे क्षेत्र भी आते हैं। इन अतिविशिष्ट इलाकेो से भी इसी दौरान क्रांति रथ गुजरेगा।

बुंदेलखंड के इस इलाके में समाजवादी पार्टी को मात्र 4 सीटें ही मिली थीं, जबकि अधिकांश सीटों पर बसपा का कब्जा हो गया था। मुलायम सिह यादव और अखिलेश चाहते हैं कि इस इलाके से समर्थन बढ़ाया जाय और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया जाय।

समाजवादी पार्टी इस बात का भी ख्याल रख रही है कि कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने भी बुंदेलखंड की सघन यात्रा की है और इस क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्रीय सहायता भी प्रदान करवाई है। यहां कां्रग्रेस को मात्र 2 सीटें ही मिली थीं और वह भी यहां अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए काफी मेहनत कर रही है।

राजनैतिक पंडितों का मानना है कि बुंदेलखंड में अखिलेश यादव को अपना हमला और भी तंेज और तीखा करना होगा ताकि वह बसपा के मजबूत गढ़ क रूप में पिछले विधानसभा में उभरे इस इलाके में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सकें।