यात्रा के क्रम में ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक किसान महारैली को संबोधित किया। इस महारैली में लोगो की विशाल उपसिथति बहुत ही मायने रखती है। गौरतलग है कि अखिलेश की समाजवादी क्रांति रथयात्रा बुंदेलखंड से गुजर रही है।

ललितपुर के तुबन मैदान में यह रैली आयोजित की गर्इ थी। इस रैली में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। अखिलेश यादव को सुनने और देखने के लिए लोग बहुत ही आतुर दिखार्इ पड़ रहे थे।

ललितपुर की सफल किसान महारैली और यात्रा के दौरान सड़कों के दोनों और उमड़ी भीड़ के कारण बुंदेलखंड में सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के ही नहीं, बलिक कांगेस के नेताओं के भी होश उड़ गए है, जो अपनी पार्टी के उखड़े पैर यहां फिर जमाने का सपना देख रहे हैंं।

अखिलेश यादव ने बताया कि बुंदेलखंड में समाजवादी क्रांति रथयात्रा के दौरान उन्होंने जो समर्थन हासिल किया और लोगों में पार्टी के प्रति जो उत्साह देखे, उससे उन्हें अब पूरा विश्वास हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी न केवल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, बलिक पूर्ण बहुमत हासिल कर अपने बूते ही सरकार बनाने में सफल हो जाएगी।

यात्रा के दौरान अखिलेश यादव इस बात पर जोर दे रहे थें कि मुख्यमंत्री मायावती एक तानाशाह के रूप में काम कर रही हैं और वह अपनी मूतिर्तयां बनाने मे व्यस्त हैं। उनहोंने लोगों को जब कहा कि मायावती अपने जन्मदिन पर करोड़ो रुपए की माला पहनती हैं, तो लोगों ने उस पर कहकहे लगाए।

विकीलीक्स द्वारा किए गए खुलासे का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड की गरीब जनता को बताया कि मायावती जो सैंडिल पहनती हैं, वह 15 लाख रुपए की है। उन्होंने क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए बसपा की राज्य सरकार को ही नहीं, बलिक केन्द्र की यूपीए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने महंगार्इ के लिए केन्द्र की यूपीए सरकार की खिंचार्इ की और कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण लोगों का जीना दुभर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोग भारी गरीबी और भूखमरी का शिकार हो रहे हैं। बसपा और कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है, तो वे स्थानीय सहरिया जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करवाएंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस भी बुंदेलखंड के पिछड़ै इलाके में काफी दिलचस्पी ले रही है। राहुल गांधी इस इलाके का व्यापक दौरा कर चुके हैं और उन्होंने केन्द्र का पैकेज भी इस इलाके को दिलाया है। (संवाद)