इस परियोजना की कुल लागत 21,000 करोड़ रूपए है (1968 करोड़ रूपए राज्य घटक के लिए तथा 132 करोड़ रूपए केंद्रीय घटक के लिए) । इसमें 1680 करोड़ रूपए विश्व बैंक द्वारा दिए जाएंगे, 393.60 करोड़ रूपए राज्यों की बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना द्वारा तथा शेष 26.4 करोड़ रूपए केंद्रीय क्षेत्र योजना से दिए जाएंगे।
इस परियोजना के अंतर्गत केरल, मध्य प्रदेश, ओडि़शा तथा तमिलनाडु के 223 बांधों में बांध सुरक्षा की मज़बूती सहित पुनर्वास कार्य किए जाएंगे। यह परियोजना केंद्रीय जल आयोग में राष्ट्रीय स्तर पर बांध सुरक्षा संगठनों को मज़बूती प्रदान करेगी।
इस परियोजना से इन बांधों की सुरक्षा और परिचालन प्रदर्शन में सुधार लाया जाएगा।
बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना का प्रस्ताव अनुमोदित
विशेष संवाददाता - 2011-10-25 13:04
नई दिल्ली: आर्थिक मामलों पर केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने विश्व बैंक की सहायता के साथ बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के प्रस्ताव को आज मंज़ूरी दे दी ।