यह चेतावनी मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी उम्मीदवारों को लखनऊ की एक बैठक में दी। वह बैठक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की थी और पार्टी मुख्यालय में की जा रही थी। सपा अध्यक्ष ने उस बैठक में यह स्पष्ट कर दिया कि उनके लिए पार्टी की जीत ज्यादा जरूरी है और वे इसके लिए किसी के भी टिकट काट सकते हैं।
मुलायम सिंह यह जानकर बहुत दुखी थे कि सिर्फ 129 उम्मीदवारों ने ही अब तक अपने क्षेत्रों में बूथ कमिटियां गठित की हैं, जबकि अन्य उम्मीदवार इस र्दिशा में गंभीर नहीं हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के उम्मीदवारों से एक शिक्षक की तरह बात कर रहे थे। वे कभी बहुत नरमी से बात करते थे, तो कभी बहुत ही सख्त हो जाया करते थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि अनेक उम्मीदवार अभी भी लखऊ का चक्कर लगाते रहते हैं, जबकि उन्हें इस समय अपने अपने क्षेत्रों में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि उन्हें उनकी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे यह नहीं समझें कि उन्हें मिला ही टिकट उनसे वापस नहीं लिया जा सकता है।
उन्होंने अपना इरादा साफ करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि पार्टी के सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जी तोड़ मेहनत करें और सभी के सभी चुनाव में जीतकर आएं।
उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को बूथ स्तर पर कमिटी गठित कर लेनी चाहिए और उन्हीं कमिटियों की मार्फत से उन्हें जनसंपर्क अभियान चलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई उम्मीदवार यह सोचकर ढीला नहीं पड़ जाए के उसकी जीत तो हो ही जाएगी और वह बसपा उम्मीदवार से अपने क्षेत्र में बेहतर स्थिति में है।
उन्होंने उम्मीदवारों को अभियान की रणनीति बताते हुए कहा कि वे बूथ स्तरीय बैठक आयोजित कें। अपने इलाके में जुलूस निकालें और प्रदर्शन करें। इस तरह समाजवादी पार्टी और अपने पक्ष में अपने क्षेत्र के लोगों के बीच माहौल बनाएं।
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी पार्टी को अपने बूते विधानसभा में बहुमत हासिल हो और वह सरकार का गठन कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी बहुत उम्मीदवार ढीले पड़े हुए हैं और टिकट मिलने के बावजूद अपने क्षेत्र के गांवों मे नहीं घूम रहे हैं। (संवाद)
उत्तर प्रदेश विशेष
मुलायम की सपा उम्मीदवारों की चेतावनी
उनके टिकट काटे भी जा सकते हैं
प्रदीप कपूर - 2011-10-31 11:43
लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे 15 नवंबर तक बूथ कमिटियों का गठन कर लें, नहीं तो उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।