राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए विशेषज्ञ समिति में आधिकारिक गैर-आधिकारिक सदस्यों के तौर पर श्री श्याम बेनेगल, अशोक विश्वनाथन, राजीव महरोत्रा, विशाल भारद्वाज, नागेश कुकनूर, मोहन अगाशे, शाजी करूण सहित सुश्री साई परांजपे, श्रीमती शर्मिला टैगोर, सुश्री वहीदा रहमान और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव, सदस्य सचिव के रूप में एवं फिल्म महोत्सव निदेशालय के निदेशक शामिल होंगे।

विशेषज्ञ समिति फीचर फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कारों के उन्नयन के संदर्भ में सिफारिश करेगी। समिति अपनी पहली बैठक में सदस्यों में से अध्यक्ष का चुनाव भी करेगी।

आईएफएफआई के लिए गठित विशेषज्ञ समित में आधिकारिक गैर-आधिकारिक सदस्यों के रूप में श्री गोविन्द निहालनी, करण जौहर, प्रीतीश नंदी, प्रसून जोशी, कमल हासन, ए.के.बिर, लक्ष्मीकांत शेतगांवकर, सी.एस.सप्रा, महाराष्ट्र के एमएलसी, के साथ सुश्री शबाना आजमी, पूजा शेट्टी देवरा, किश्व देसाई, मैथिली राव और नंदिता राव और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (फिल्म) सदस्य सचिव के रूप में, गोवा सरकार के मुख्य सचिव और फिल्म महोत्सव निदेशालय के निदेशक शामिल होंगे।

गौरतलब है कि अपना पदभार सँभालने के शीघ्र बाद केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के उन्नयन की इच्छा जताई थी।#