आज शुरू की गयी तीन सेवाओं में आंखों की पुतलियों द्वारा सत्यापन,वन टाइम पिन द्वारा सत्यापन और इ-के वाइ सी सेवा शामिल है।
सेवाओं का शुभारंभ करते हुए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि आधार सत्यापन एंव इ-के वाइ सी सेवाओं से आधार पहचान मंच को निवासिओं की पहचान सत्यापित करने में और बढ़ावा मिलेगा। इस पहल से अभूतपूर्व बदलाव आएगा एवं आम आदमी आधार परियोजना से निकट भविष्य में और भी लाभ उठाने में सक्षम होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की सत्यापन और इ-के वाइ सी सेवओं से निवासियों केा आधार से जुड़ी सेवाओं से लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी और उपभोक्ता की पहचान को सत्यापित करने में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को एक किफायती ,सुरक्षित और लोचदार प्रणाली मिलेगी।
भविष्य में इस सेवाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन निलेकणि ने कहा कि आधार धारकों के लिए आधार पहचान मंच के इस्तेमाल द्वारा विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर पाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इससे विभिन्न प्रयोक्ता एजेंसियां एक तीव्र,सुरक्षित,किफायती और कागज रहित प्रणाली का प्रयोग करते हुए लाभार्थी की पहचान कर सकती है।
मोंटेक ने किया आधार के स्थाई पंजीकरण केंद्रों का शुभारंभ
एस एन वर्मा - 2013-05-24 09:08
नई दिल्ली। देश के प्रत्येक निवासी को एक विश्ष्टि पहचान और उसकी कहीं भी, कभी भी सत्यापन के लिए अंकीय आधार उपलब्ध कराने की अपनी संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज आधार समर्थित तीन नवीन सेवाओं का शुभारंभ किया और स्थायी पंजीकरण केद्रों के पहले समूह की स्थापना की घोषणा की।