अनेक देश दूसरे देशों के नागरिकों को मकान खरीदने का अधिकार दे रहे हैं और मकान खरीदने के बाद वे उस देश की नागरिकता पाने की ओर भी बढ़ जाते हैं। कई साल तक कनाडा ने कनाडा इमिग्रेंट इनवेस्टर प्रोग्राम चलाया और उसके द्वारा अपने यहां दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित किया। निवेश करने के बाद लगातार चार साल तक वहां रहने वाले निवेशकों को वहां का पासपोर्ट जारी कर दिया गया। यह कार्यक्रम पिछले साल की 1 जुलाई से अस्थाई तौर पर बंद है।

अमेरिका और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों ने भी इस तरह की योजनाएं चला रखी हैं। यदि कोई भारी पैमाने पर वहां निवेश करे और 5 साल तक वहां अपना आवास बनाकर रहे, तो उसे वहां की नागरिकता मिल जाती है।

बहुत लोगों के लिए अपने व्यापार की जगह बदलना और अपने परिवार को दूसरे देश में बसाना आसान काम नहीं है, क्यांेकि इससे पूरी जीवन शैली बदल जाती है और लोग जिस जीवन शैली के अभ्यस्त हैं, उन्हें बदलना नहीं चाहते। लेकिन व्यापारियों और उद्यमियों को लचीला होना पड़ता है ताकि निवेश, व्यापार और मुनाफे के अवसरों को वे हाथ से जाने न दें। उन्हें एक देश से दूसरे देश की यात्रा करती रहनी पड़ती है, ताकि वे बड़े से बड़े व्यापार सौदा कर सकें।

लंदन के सी एस ग्लोबल पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक मिचा रोज का कहना है कि उद्यमी परिवारों में अब यह आम चलन हो गया है कि वे एक से ज्यादा देशों में अपना घर रखते हैं। आज के युग में कहीं भी और कहीं भी राजनैतिक अथवा वित्तीय संकट पैदा हो सकता है। इन संकटों का सामना करने के लिए एक से अधिक देशों में घर रखना और वहां की नागरिकता रखना समय पर काम आता है। आखिरकार हम सभी लोग अपनी सुरक्षा चाहते हैं। अपने परिवारों को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं।

नागरिकता देने के कार्यक्रम अनेक देशों मे चल रहे हैं। पुर्तगाल, साइप्रस और युनाइटेड किंगडम में भी इस तरह के कार्यक्रम हैं और लोग उनमें दिलचस्पी ले रहे हैं। सेंट किटृस ने भी इस तरह के कार्यक्रम चला रखे हैं और वहां बसने में भी लोग दिलचस्पी ले रहे हैं।

सेंट किट्स व नेवीस और डोमिनका ही ऐसे दो देश हैं, जो निवेशको को सीधे नागरिकता दे रहे हैं। यानी वहां की नागरिकता पाने के लिए पहले से घर बना कर रखना जरूरी नहीं है। वहां जल्द ही फ्लोरिडा से पहुंचा जा सकता है और वे देश कैरिबीयन में हैं।

1984 में ही सेंट किट्स ने एक कानून बनाकर निवेश आकर्षित करने की योजना बना रखी थी, जिसके तहत यदि कोई निवेश करता है, तो उसे नागरिकता भी मिल जाती है। इस समय की व्यवस्था के अनुसार यदि कोई वहां के रियल इस्टेट ंअथवा पब्लिक चैरिटी मे निवेश करना चाहता है, तो उसे नागरिकता मिल जाती है। नागरिकता मिलने की प्रक्रिया पूरी होने में मात्र 3 महीने ही लगते हैं।

सेंट क्टिस का यह नागरिकता कार्यक्रम सबसे पुराना कार्यक्रम है, जो आज भी चल रहा है। अपने किस्म का यह अकेला भी है। इसकी दुनिया भर में प्रतिष्ठा है। यह आवेदकों को निजता की गारंटी भी देता है और गोपनीयता भी बरती जाती है।

आवेदक इस देश की यात्रा करे, यह भी जरूरी नहीं है। बिना देश में आए भी वह आवेदन कर सकता है। लेकिन स्वर्ग जैसे माहौल वाले इस देश में यात्रा करना एक अच्छा अनुभव है। यहां खूबसूरत समुद्री किनारे हैं और पहाड़ भी हैं। यह देश अमेरिका महादेशों में सबसे छोटा संप्रभु देश है। यह आबादी और क्षेत्र दोनों के मामले में दोनों अमेरिकी महादेशों में सबसे छोटा है। (संवाद)