नोकिया 11 भारतीय भाषाओं में क्षेत्रीय भाषा कंटेंट प्रारंभ करने वाली पहली कंपनी है जो 2008 से हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड, गुजराती, बांग्ला, ओडिया, असमिया, पंजाबी और मराठी भाषा में सक्षम डिवाइस उपलब्ध करा चुकी है। यह किफायती स्मार्टफोन की आशा टच रेंज के लिए अक्षर नामक इन हाउस एप्प शुरू करने वाली पहली कंपनी है। अक्षर 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और उपभोक्ताओं को अपनी स्थानीय भाषा में संपर्क की सुविधा देता है।

उर्दू भाषा को सपोर्ट करने वाला नोकिया 114 लाँच करते हुए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने कहा, ” आज भारत दुनिया में सबसे अधिक उर्दू भाषी लोगों की आबादी में से एक है। उर्दू भाषा की जड़ें हमारी संस्कृति में गहरे तक रची-बसी हैं तथा हम अंग्रेजी की तरह इस भाषा में भी इंटरनेट और मोबाइल टेलीफोनी से जुड़ना चाहते हैं। मैं सबसे पहले वह अनोखा डिवाइस लाँच करने के लिए नोकिया को धन्यवाद देता हूं जिससे भारत में 15 करोड़ से अधिक उर्दू भाषी लोग फायदा उठाएंगे। ”

इस अवसर पर श्री पी. बालाजी, प्रबंध निदेशक, नोकिया इंडिया ने कहा, ” हमारे देश की क्षेत्रीय विविधता के मद्देनजर क्षेत्रीय भाषा में बातचीत करने की क्षमता हमारे उपभोक्ताओं की प्रमुख आकांक्षा बन चुकी है। नोकिया भारत में 11 भारतीय भाषाओं में कंटेंट और बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध कराने वाली पहली मोबाइल कंपनी है। नोकिया 114 मेें उर्दू कीमैट की शुरुआत करना देशभर के अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचने की ऐसी ही एक पहल है। ”
उर्दू भाषा में सक्षम नया नोकिया 114 बेहद किफायती कीमत पर बेहतरीन ऑनलाइन अनुभव उपलब्ध कराता है। यह डिवाइस नूतन क्लाउड-एक्सेलरेटिड नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर उपलब्ध कराता है जो उपभोक्ता को क्लाउड में कॅम्प्रेसिंग वैबसाइटों के जरिए 90 प्रतिशत तक कम डाटा उपभोग करने में सक्षम बनाता है। यह फोन लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ अधिक उत्तम बनाया गया है। 10 घंटे से अधिक टॉक टाइम और लगभग एक महीने के स्टैंडबाई का मतलब है कि उपभोक्ता दिन भर संपर्क में रह सकते हैं और मनोरंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।