नोकिया 11 भारतीय भाषाओं में क्षेत्रीय भाषा कंटेंट प्रारंभ करने वाली पहली कंपनी है जो 2008 से हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड, गुजराती, बांग्ला, ओडिया, असमिया, पंजाबी और मराठी भाषा में सक्षम डिवाइस उपलब्ध करा चुकी है। यह किफायती स्मार्टफोन की आशा टच रेंज के लिए अक्षर नामक इन हाउस एप्प शुरू करने वाली पहली कंपनी है। अक्षर 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और उपभोक्ताओं को अपनी स्थानीय भाषा में संपर्क की सुविधा देता है।
उर्दू भाषा को सपोर्ट करने वाला नोकिया 114 लाँच करते हुए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने कहा, ” आज भारत दुनिया में सबसे अधिक उर्दू भाषी लोगों की आबादी में से एक है। उर्दू भाषा की जड़ें हमारी संस्कृति में गहरे तक रची-बसी हैं तथा हम अंग्रेजी की तरह इस भाषा में भी इंटरनेट और मोबाइल टेलीफोनी से जुड़ना चाहते हैं। मैं सबसे पहले वह अनोखा डिवाइस लाँच करने के लिए नोकिया को धन्यवाद देता हूं जिससे भारत में 15 करोड़ से अधिक उर्दू भाषी लोग फायदा उठाएंगे। ”
इस अवसर पर श्री पी. बालाजी, प्रबंध निदेशक, नोकिया इंडिया ने कहा, ” हमारे देश की क्षेत्रीय विविधता के मद्देनजर क्षेत्रीय भाषा में बातचीत करने की क्षमता हमारे उपभोक्ताओं की प्रमुख आकांक्षा बन चुकी है। नोकिया भारत में 11 भारतीय भाषाओं में कंटेंट और बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध कराने वाली पहली मोबाइल कंपनी है। नोकिया 114 मेें उर्दू कीमैट की शुरुआत करना देशभर के अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचने की ऐसी ही एक पहल है। ”
उर्दू भाषा में सक्षम नया नोकिया 114 बेहद किफायती कीमत पर बेहतरीन ऑनलाइन अनुभव उपलब्ध कराता है। यह डिवाइस नूतन क्लाउड-एक्सेलरेटिड नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर उपलब्ध कराता है जो उपभोक्ता को क्लाउड में कॅम्प्रेसिंग वैबसाइटों के जरिए 90 प्रतिशत तक कम डाटा उपभोग करने में सक्षम बनाता है। यह फोन लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ अधिक उत्तम बनाया गया है। 10 घंटे से अधिक टॉक टाइम और लगभग एक महीने के स्टैंडबाई का मतलब है कि उपभोक्ता दिन भर संपर्क में रह सकते हैं और मनोरंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
नोकिया ने भारत में लाँच किया उर्दू भाषा में सक्षम पहला डिवाइस
एस एन वर्मा - 2013-09-12 11:30
नई दिल्ली। नोकिया ने आज उर्दू भाषा में सक्षम नोकिया 114 के लाँच की घोषणा की जो देश में उर्दू भाषा में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाला पहला डिवाइस है। यह डिवाइस लाँच करना उपभोक्ताओं तक पहुंचने और उन्हें मोबाइल टेलीफोनी के लाभ उपलब्ध कराने की नोकिया की रणनीति का अंग है। नोकिया 114 उर्दू भाषा में सक्षम फीचर फोन है जो आज दिल्ली में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री पी. बालाजी के साथ एक समारोह में लाँच किया। माननीय मंत्रीजी ने उर्दू भाषा में सक्षम पहला नोकिया 114 जाने-माने उर्दू शायर, उपन्यासकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुज़फ्फर अली के सुपुर्द किया।