यूक्रेन और यूरोपीय संघ के साथ चर्चाओं के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया गया। पुतिन और ओबामा के बीच इस बात पर सहमति बनी कि ‘केरी और लावरोव अगले चरणों पर चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे।’
इससे पहले ओबामा ने सीबीएस साक्षात्कार के जरिए रूस को यूक्रेन से सेनाएं वापस लेने के लिए कहा था। उन्होंने रूस को कहा था कि वह इस संकट को बढ़ावा देना बंद करे।
यह पहले ही यूरोप के नक्शे को दोबारा खींच चुका है और शीत युद्ध के पूर्व-पश्चिम अलगाव को दोबारा शुरू कर चुका है।
सऊदी अरब की यात्रा करने वाले अमेरिकी नेता ने पुतिन को बताया, ‘संकट को हल करने के लिए अमेरिका अभी भी कूटनीतिक मार्ग का समर्थन करता है’।
रूस यूक्रेन
रूस यूक्रेन संकट का कूटनीतिक हल चाहते हैं : अमेरिका
विशेष संवाददाता - 2014-03-30 02:29
राष्ट्रपति ओबामा ने सुझाव दिया है कि रूस लिखित रूप में ठोस प्रतिक्रिया दे, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा है। यह प्रस्ताव अमेरिकी विदेश मंत्री ने रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव को इस सप्ताह हेग में दिया था।