आज समिट में प्रधानमंत्री के साथ लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मध्यप्रदेष से जुड़े केंद्रीय मंत्री और 28 देषों के राजदूत शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज समय बदल गया है कोई भी देश वैश्विक अर्थ-व्यवस्था से कट कर अकेला नहीं रह सकता। हर राज्य अपना ग्लोबल टेलेंट पूल बनाएं। हर राज्य के नागरिक दुनिया में कहीं भी हो, उनका ग्लोबल नेटवर्क बनाएं और उनके अनुभव और प्रतिभा का उपयोग देश के विकास के लिए करें। उन्होंने कहा आज देश के सामने नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्माण, कृषि और सेवा तीन क्षेत्रों को समान महत्व देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सही नेतृत्व, स्पष्ट नीति हो तो बीमारू राज्य सबसे अधिक प्रगति करने वाला राज्य बन सकता है। यह मुख्यमंत्री श्री चौहान और मध्यप्रदेश की टीम ने कर दिखाया है। पूरे विश्व को पता चलना चाहिए कि मध्यप्रदेश ने किस तरह से सर्वाधिक विकास दर प्राप्त की है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को आशा और विश्वास से भर दिया है। प्रदेष में अब हर औद्योगिक परियोजना के लिए एक अधिकारी को जिम्मेदार बनाया जाएगा ताकि निश्चित समय-सीमा में स्वीकृतियां जारी हो सकें। मध्यप्रदेष की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि समिट में 28 देश के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। समिट में 9 देश पार्टनर कंट्री हंै।
समिट में भारत का शीर्ष उद्योग जगत प्रदेश में निवेश की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस समूह द्वारा आगामी डेढ़ वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेष किया जाएगा। अनिल अंबानी ने रिलायंस ए.डी.ए. समूह के मध्यप्रदेश में वर्तमान 30 हजार करोड़ के निवेश को बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपए करने का वायदा किया। गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा कि उनका इस प्रदेश से 27 वर्ष से अधिक का औद्योगिक संबंध है। लार्सन ट्रूब्रो (एल.एन.टी.) समूह के चेयरमैन ए.एम. नायर ने मध्यप्रदेश में कौशल विकास केंद्र सहित रक्षा उत्पाद में निवेश की मंशा व्यक्त की। टाटा समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने कहा कि टाटा कंसलटेंसी सर्विस इंदौर में 10 हजार युवा को रोजगार देगी। गौतम अडानी ने कहा कि उनका समूह आगामी पांच वर्ष में प्रदेश में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगा। एस.आर. समूह के चेयरमैन शशि रूइया ने ऊर्जा, स्टील, बीपीओ तथा कोलबेंड में 4000 करोड़ रुपए का निवेश करने की जानकारी दी। वेल्सपाइन समूह की सुश्री सिंदूर मित्तल ने कहा कि मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा में समूह आगामी दिनों में 5000 करोड़ का निवेश करेगा। आस्ट्रेलिया से आये जे.एन.एस. समूह के जान स्टोन ने निवेश का माहौल तैयार करने के लिये प्रदेश सरकार की सराहना की। पेंटालून समूह के चेयरमेन किशोर बियानी ने मध्यप्रदेश में फूड पार्क स्थापित कर 10,000 युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कनाडा के ट्रेड कमिश्नर मार्क सेल्वियन, एलेन ओलीवर एवं अमित शाह ने मध्यप्रदेश के उद्यमियों के साथ कनाडा और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं तथा सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की। क्यूबेक के ट्रेड कमिश्नर एलेन ओलीवर ने मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी के निर्माण में सहयोग की पेशकश की। चेक रिपब्लिक के डायरेक्टर टेक्निकल जे.एम. लेगे, जारो स्लेविरा, मिलोस्लेव स्टेक और जीरी जेनीकर ने उनके देश में औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों के बारे में मध्यप्रदेश के उद्यमियों को बताया। भारत एवं मध्यप्रदेश के साथ आयात-निर्यात एवं निवेश के अवसर बढ़ाने के लिए पेरू शीघ्र ही भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करेगा। पेरू के राजदूत लुईस माइगुएल केबेलो अरोयो ने यह बात कही। (संवाद)
भारत
मोदी ने कहा केंद्र-राज्य एक-दूसरे के पूरक
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री ने ग्लोबल टैलेंट पूल पर दिया जोर
राजु कुमार - 2014-10-09 16:32
मध्यप्रदेष के इंदौर में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने यहां वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं की तरह पहली बार मध्यप्रदेष की खुले तौर पर तारीफ की। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि देष के विकास में राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। केंद्र एवं राज्य एक-दूसरे के पूरक हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेष के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ड्राइविंग फोर्स बन सकता है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इस दिशा में उम्दा प्रयास कर रहे हैं।