श्री नकवी ने हरियाणा के साढ़ौरा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कांग्रेस सरकारों और वर्तमान मोदी सरकार की भारतीय मुसलमानों को लेकर सोच में जमीन-आसमान का फर्क है, कांग्रेस मुसलमानों पर आतंकवाद का ठप्पा लगाती रही है। पिछले दस वर्षो में कांग्रेस ने भय और असुरक्षा का माहौल बना कर मुसलमानों को प्रगति की मुख्यधारा से कोसों दूर किया है।
श्री नकवी ने कहा कि धर्म-निर्पेक्षता एवं साम्प्रदायिकता के घिसे-पिटे-बासी और बेसुरे नारों पर चुनाव का वक्त खत्म हो चुका है। सुशासन, समृद्ध, सुरक्षा के संकल्प के साथ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोगों के सरोकार और समस्याओं के समाधान का चुनाव है।
श्री नकवी ने कहा कि भारतीय राजनीति ने सकारात्मक करवट ली है, जाति, धर्म के नाम पर राजनैतिक दुकानों पर ताला लगना शुरू हो चुका है। भाजपा के ’’सबका साथ-सबका विकास’’ के संकल्प की जीत होगी।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भारतीय मुसलमानों को लेकर संकल्प-संदेश ’’राजनीति नही, राष्ट्रनीति’’ है। ताकि विकास की रोशनी से वह अलग ना रह सकें।
श्री नकवी ने कहा कि जिन सियासी सेकुलर सूरमाओं ने पिछले दस वर्षाे में भारतीय मुसलमानों की दाढ़ी-टोपी पर ’’मेड-इन-अलकायदा’’ का ठप्पा लगानें का पाप किया है, वही मोदी के काम की नकारात्मक व्याख्याा कर रहे है, क्योकि उन्हे इन बात का साफ एहसास हो चुका है, कि सेकुलरिज्म के नाम पर राजनैतिक शोषण की उनकी दुकानों पर ताला लग रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि भाजपा एवं श्री नरेन्द्र मोदी ’’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के संकल्प और ’’सबका साथ, सबका विकास’’ के लक्ष्य के साथ काम कर रहे है, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, रूप से पिछडे लोगों जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय मुसलमान भी है, उनमें विकास का विश्वास पैदा हुआ है और गुमराह करने वाली ताकतों के प्रति गुस्सा साथ दिखाई दे रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश में सामाजिक, आर्थिक सरोकार के प्रति मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, जिसके चलते आज देश में विकास और विश्वास का सकारात्मक माहौल बना है, कुछ शक्तियाॅ ऐसे सकारात्मक माहौल पर नकारात्मक राजीति कर रही है।
श्री नकवी ने कहा कि अलकायदा-आई0एस0आई0एस0 जैसी आतंकवादी संगठनों में इन्सानी मूल्यों के खात्मे की शैतानी होड़ चल रही है, ऐसे आतंकवादी संगठन इस्लाम के सुरक्षा कवच बना कर अपनी शैतानी और आतंकवादी हरकते कर रहे है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पिछले दिनों भारतीय मुसलमानों को लेकर दिये बयान ने ऐसी आतंकवादी ताकतों को मुंह-तोड़ जवाब दिया है जो भारतीय मुसलमानों को अपनी शैतानी-आतंकवादी हरकतों में शामिल करने की शरारतपूर्ण भ्रम का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे थे।
मुसलमानों का सियासी शोषण करने वाले सेकुलरिज्म के सूरमाओं का सूपड़ा साफ बस दुम बची-नकवी
एस एन वर्मा - 2014-10-13 14:03
नई। दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा भारतीय मुसलमानों का सियासी शोषण करने वाले सेकुलरिज्म के सियासी सूरमाओं का सूपड़ा साफ हो चुका है, बस दुम बची है, इन विधानसभा चुनावों में उसका भी सफाया होगा।