यह सम्मेलन एक बहुत बड़ी घटना है। इसकी शुरुआत 1975 में की गई थी। इस साल हो रहा यह सम्मेलन 7वां सम्मेलन है। 1975 में जब इसका पहला सम्मेलन हुआ था, तो उस समय देश की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी थीं और उन्होंने ही इसका उद्घाटन किया था।
विश्व हिन्दी सम्मेलन की एक दिलचस्प बात यह है कि इसका पहला सम्मेलन एक गैर हिन्दी प्रदेश महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था।
इस बार के सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। इसके समापन समारोह में अमिताभ बच्चन मुख्य अतिथि होगे। इस सम्मेलन का मुख्य थीम होगा हिन्दी के प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाना। केन्द्र सरकार का विदेश मंत्रालय इस सम्मेलन का आयोजक है। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल महादेव दवे का दावा है कि मध्यप्रदेश के 25 सौ हिन्दी प्रेमियों को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
दवे के दावे के बावजूद अनेक हिन्दी प्रेमी यह शिकायत कर रहे हैं कि इसमें शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है। उन हिन्दी प्रेमियों में हिन्दी साहित्य के अनेक विद्वान भी शामिल हैं। हिन्दी के प्रचार और प्रसार में लगे अनेक संगठनों के अधिकारियों को यह इस बात का गम है कि उनकी पूरी तरह उपेक्षा कर दी गई है।
श्री दवे के अनुसार इस सम्मेलन में 39 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। उनका कहना है कि विदेशी प्रतिनिधियों की संख्या 13 सौ से भी ज्यादा होगी। जिन देशों से प्रतिनिधि आ रहे हैं, उनमें अफगानिस्तान, अमेरिका, अरमेनिया, आस्ट्रेलिया, कोरिया, चीली, चीन, जर्मनी, जापान, थाइलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड, फीजी, पुर्तगाल, रूस, बेल्जियम, मिश्र, सउदी अरब, हंगरी और हांगकांग भी शामिल हैं।
विदेशी प्रतिनिधियों के अलावा भारत के अन्य प्रदेशों के हिन्दी प्रेमियों को भी भारी संख्या में यहां आमंत्रित किया गा है। अनेक केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल, सांसद और विधायक भी उनमें शामिल हैं।
सम्मेलन के दौरान हिन्दी के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने पर विचार किया जाएगा। विदेशों में इसकी ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई हो, यह सम्मेलन का मुख्य मुद्दा रहेगा।
सम्मेलन के अंतिम दिन उपसमितियों द्वारा बनाई गई रिपोर्ट केा पेश किया जाएगा और उन पर चर्चा की जाएगी।
समापन समारोह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान संबोधित करेंगे। उनके अतिरिक्त विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिहं भी उसे संबोधित करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ बच्चन भी वहां मौजूद रहेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
आयोजकों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें भारी वित्तीय अनियमितताएं हो रही हैं। सामानों को बाजार से बहुत ज्यादा कीमतों पर खरीदा जा रहा है। (संवाद)
विश्व हिन्दी सम्मेलन: पहली बार होगा भोपाल में इसका आयोजन
एल एस हरदेनिया - 2015-09-09 11:21
भोपालः 10 सितंबर से मध्यप्रदेश की राजधानी में विश्व हिन्दी सम्मेलन शुरू हो रहा है। भोपाल के लिए यह पहला मौका है। इसमें 2000 से भी ज्यादा अतिथि हिस्सा ले रहे हैं। यह सम्मेलन 4 दिनों तक चलेगा।