श्री गडकरी ने कहा कि देश में जब-जब कांग्रेस का शासन आया है महंगाई से आम जनता बेहाल रही है । उन्होंने कहा कि देश में जनता पार्टी और अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री के समय में ही महंगाई कम रही ।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए श्री गडकरी ने कहा कि मनमोहन सिंह जब १९९१ -९५ के देश के वित्तमंत्री थे, तब भी मुद्रास्फीति की दर दोहरे अंक में थी और आज जब ११ वर्ष बाद जब वे देश प्रधानमंत्री है तब भी भारत में मुद्रस्फीति की दर दोहरे अंकों में है । उन्होंने कहा कि आज मुद्रास्फीति की दर १० प्रतिशत है जबकि खाद्य स्फीति की दर बढकर २० प्रतिशत तक पहुंच गई है ।
श्री गडकरी ने कहा कि आटे, चावल, चीनी और दाल की कीमत पिछले कुछ महीनों में बढ़कर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है । मुद्रास्फीति जो अगस्त २००९ में १ प्रतिशत थी, दिसम्बर ०९ में बढकर ७.८१ प्रतिशत हो गई है। #
कांग्रेस और महंगाई में सीधा संबंध है - गडकरी
हिंदुस्थान समाचार - 2010-02-08 17:03
नई दिल्ली। मुख्य विपक्षी दल भाजपा आम लोंगो से जुड़े महंगाई के मुद्दे पर सरकार को संसद और सड़क पर घेरने की तैयारी में है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पूरी सरक ार को ही कमर तोड़ मंहगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया ।