सोमवार को दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में मंहगाई बढने का कारण सरकार की अर्थनीति का गलत होना । उन्होंने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण ही आज आम आदमी महंगाई बढ़ने के कारण मरा जा रहा है जबकि बिचौलिए लाभ लिए जा रहे है । तेज रफ्‌तार से बढ़ती महंगाई पर कटाक्ष करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई की रफ्‌तार ने तेन्दुलकर , सेहवाग और धोनी की बल्लेबाजी को पीछे छोड़ दिया है । आज दाल की बढी दाम ने जहां शतक मारा है वहीं चीनी की कड़वी मिठास भी पचासा मारा है ।

श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहें है कि किसानों को अधिक दाम मिलने के कारण ही खाद्य पदार्थो ं के मूल्य बढ़े है , परन्तु हकीकत यह है कि किसानों को तो उनके उत्पादान का का उचित मूल्य ही नहीं मिल पा रहा है । आज चीनी खुले बाजार में ५० रुपये किलो बिक रही है जबकि किसानों को मात्र १६-१७ रुपये ही मिलते है ।

उन्होंने कहा कि किसानों के स्थान पर बिचौलिए ,बहुराष्ट्रीय कंपनियां , व्यापारिक घराने , जमाखोर और सटोरियों को ही सब लाभ मिल रहा है । श्री गडकरी ने कहा कि कॉमोडिटिज कंपनियो का लाभ पिछली तिमाही में ५०० से बढकर २,९०० प्रतिशत तक पहुंच गया ।

श्री गडकरी ने कहा कि खाद्य पदार्थो के आयात निर्यात में भी महाघोटाला हुआ है । उन्होंने कहा कि २००८ -०९ में १२.५० रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से ४८ लाख टन चीनी का नियार्त किया गया और अब ३६ रुपये प्रति किलों के हिसाब से आयात किया जा रहा है ।इससे यह साबित होता है कि सरकार बफॅर स्टॉक बानाने में पूरी तरफ असफल रही है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा की मांग करती है कि सरकार खाद्य पदार्थो को कामोडिटीजी एक्सचेंज फारर्वड ट्रेडिंग से गलग करे । खाद्य सुरक्षा के लिए बफॅर स्टॉक का निमार्ण करे । दाल ,चीनी,चावल और गेंहू के दामों को कम करने के लिए कदम उठाये। जामाखोरों , कालाबजारियों , बहुराष्ट्रीय कंपनियों , सटोरियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे ।#